एक बुलेटिन में कहा गया है कि संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुई और कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 4,111 पर बनी हुई है। हैदराबाद में सबसे अधिक 24 मामले आए।
इसमें कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 335 पर है। मृत्यु दर 0.51 प्रतिशत और स्वस्थ होने की दर 99.44 प्रतिशत दर्ज की गयी।
वहीं, गुजरात में 18 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या 12,24,358 पर पहुंच गयी है, जबकि मृतकों की संख्या 10,943 पर बनी हुई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वडोदरा में 11 नए मामले आए। इसके बाद अहमदाबाद में पांच और गांधीनगर तथा राजकोट में एक-एक मामला आया।
पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नागर हवेली, दमन और दीव में कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं आया।
गुजरात में कोविड-19 के आंकड़ें इस प्रकार हैं : संक्रमण के मामले 12,24,358, नए मामले 18, मृतकों की संख्या 10,943 और उपचाराधीन मरीज 122 हैं।
इस बीच, पंजाब में 21 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,59,615 हो गयी है।
एक चिकित्सा बुलेटिन के अनुसार, मृतकों की संख्या 17,748 पर बनी हुई है। संक्रमण के नए मामलों में से सात मोहाली से, पांच लुधियाना से और तीन-तीन अमृतसर तथा पटियाला से सामने आए। राज्य में कोविड-19 के 191 मरीज उपचाराधीन हैं।
इसमें बताया गया है कि पंजाब में अप्रैल में संक्रमण के 526 मामले आए और चार मरीजों की मौत हुई।
चंडीगढ़ में कोविड-19 के नौ नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या 92,069 पर पहुंच गयी है। मृतकों की संख्या 1,165 पर है और 71 मरीज कोविड-19 के उपचाराधीन हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)