देश की खबरें | कोविड-19: कर्नाटक में एक दिन में 2,798 मामले, 70 मरीजों की मौत

बेंगलुरु, 11 जुलाई कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 2,798 नए मामले सामने आए और इस महामारी से 70 लोगों की मौत हो गई। अब राज्य में इस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 36,216 हो गए।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | बॉलीवुड के दिगग्ज कलाकार अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव, मुंबई के नानावटी अस्पताल में कराए गए भर्ती.

दिनभर में कोविड-19 के 880 मरीज ठीक हुए।

संक्रमण के नए मामलों में से 1533 मामले बेंगलुरु (शहरी) से सामने आए।

यह भी पढ़े | कोरोना वायरस से अमिताभ बच्चन पाए गए पॉजिटिव: 11 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 11 जुलाई की शाम तक राज्य में कोविड-19 के कुल 36,216 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 613 मरीज की मौत हो चुकी है और 14,716 लोग ठीक हो चुके हैं।

बुलेटिन के अनुसार अभी राज्य में 20,883 मरीजों का उपचार चल रहा है जिनमें से 20,379 मरीज निर्दिष्ट अस्पतालों के पृथक-वास वार्डों में हैं और 504 मरीज गहन चिकित्सा कक्ष में हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)