देश की खबरें | कोविड-19ः ओडिशा में 2,602 नए मामले सामने आए, 10 और लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में कोविड-19 के कम से कम 2,602 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,03,536 हो गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, 31 अगस्त ओडिशा में कोविड-19 के कम से कम 2,602 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,03,536 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 10 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 492 हो गई।

यह भी पढ़े | India-China Border Tension: भारत-चीन सैनिकों के बीच फिर हिंसक झड़प, बीएसपी चीफ मायावती बोली-सरकार को अधिक सजग व सतर्क रहने की जरूरत.

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘ यह बताते हुए दुख हो रहा है कि अस्पतालों में इलाज के दौरान कोविड-19 के 10 और मरीजों की मौत हो गई।’’

अधिकारी ने बताया कि नए 2,602 मामलों में से 1,561 मामले विभिन्न पृथक-केन्द्रों में सामने आए। वहीं अन्य 1041 लोग पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आने के बाद संक्रमित हुए।

यह भी पढ़े | Rajasthan: जैसलमेर में हो रही लगातार भारी बारिश से ऐतिहासिक चुंधी गणेश मंदिर का आधा हिस्सा डूबा पानी में, देखें वीडियो.

चंदबाली विधानसभा सीट से बीजद विधायक ब्योमकेश रे नये संक्रमितों में शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 29,758 मरीजों का कोराना वायरस का इलाज जारी है। जबकि 73,233 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

कोरोना संक्रमित 53 मरीजों की मौत अन्य बीमारियों की वजह से हुई।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी तक कोविड-19 के 17,89,433 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\