देश की खबरें | कोविड-19: तेलंगाना में 1,764 नए मामले, 12 लोगों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,764 नए मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 58,906 हो गई है। इसके साथ ही इस बीमारी के चलते 12 और लोगों की मौत हो गई।
हैदराबाद, 29 जुलाई तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,764 नए मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 58,906 हो गई है। इसके साथ ही इस बीमारी के चलते 12 और लोगों की मौत हो गई।
राज्य सरकार ने 28 जुलाई रात आठ बजे तक के आंकड़े मुहैया कराते हुए सरकारी बुलेटिन में बताया कि ताजा मामलों में से 509 ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) क्षेत्र से सामने आए हैं। वहीं, इसके बाद मेडचल-मल्काजगिरि और रंगारेड्डी जिले से क्रमश: 158 और 147 मामले सामने आए हैं।
जीएचएमसी राज्य में संक्रमण से अति प्रभावित क्षेत्र है लेकिन अन्य जिलों-वारंगल अर्बन, संगारेड्डी और करीमनगर में भी हाल के दिनों में संक्रमण के मामले बढ़े हैं।
बुलेटिन के अनुसार अब तक 43,751 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 14,663 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य में घरों और संस्थानों में 9,178 लोग पृथक-वास में हैं।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: कोरोना काल के लिए यहां हुआ बड़ा ऐलान, सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी राहत.
इसमें कहा गया कि घर में पृथक-वास में रह रहे 84 फीसदी लोगों में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं। राज्य में मृत्यु दर 0.84 फीसदी है और राष्ट्रीय स्तर पर यह 2.26 फीसदी है।
बुलेटिन में यह भी बताया गया कि मृतकों में 53.87 फीसदी लोग ऐसे थे जो पहले से किसी न किसी अन्य रोग से पीड़ित थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)