देश की खबरें | कोविड-19: गोवा में 117 नए मामले, तीन की मौत

पणजी, 11 जुलाई गोवा में शनिवार को कोविड-19 के 117 नए मामले सामने आए और महामारी से तीन मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,368 हो गई और मृतकों की संख्या 12 हो गई।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | बॉलीवुड के दिगग्ज कलाकार अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव, मुंबई के नानावटी अस्पताल में कराए गए भर्ती.

उन्होंने बताया कि दिनभर में कुल 81 लोगों के ठीक होने की सूचना मिली और राज्य में अभी कोविड-19 के 928 मरीजों का इलाज चल रहा है।

अधिकारी ने कहा, “शनिवार को कुल 5,637 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 117 में संक्रमण की पुष्टि हुई, 1,886 नमूनों की जांच में संक्रमण नहीं पाया गया और 3,634 नमूनों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।”

यह भी पढ़े | मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य श्री प्रकाश मिश्रा की 58,91,069 रुपये की संपत्ति वाराणसी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया: 11 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

दिन की शुरुआत में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि प्लाज्मा उपचार जल्दी ही शुरू किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)