देश की खबरें | कोलकाता विशेष स्थान, वहां के लोग सुसंस्कृत : उपराष्ट्रपति धनखड़

कोटा (राजस्थान), छह सितंबर भले ही पश्चिम बंगाल के राज्यपाल पद पर रहते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ लगातार अनबन होती रहती थी, लेकिन वह राज्य की राजधानी कोलकाता के आकर्षण से अछूते नहीं रहे, जिसे उन्होंने ‘आनंद का शहर’ कहकर संबोधित किया और इसके लोगों को ‘‘सुसंस्कृत’’ बताया था।

धनखड़ ने मंगलवार को कृषि प्रबंधन संस्थान में छात्रों के साथ बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की।

वह कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही पश्चिम बंगाल की एक लड़की द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘जब पश्चिम बंगाल की बात आती है, तो मामला बहुत खास हो जाता है। कोलकाता ‘आनंद का शहर’ है और पश्चिम बंगाल के लोग बहुत सुसंस्कृत और रचनात्मक हैं तथा वे तेज दिमाग के हैं।’’

पश्चिम बंगाल की एक छात्रा आसमा ने कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं के पाठ्यक्रम में कमी के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए उपराष्ट्रपति से पूछा, ‘‘क्या आपको नहीं लगता कि हमारे देश के विकास के लिए, हमारे पाठ्यक्रम को कम नहीं किया जाना चाहिए?’’

इस पर धनखड़ ने जवाब दिया, ‘‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) आपके द्वारा उठाई गई समस्या का ध्यान रखती है।’’

राज्यसभा के सभापति धनखड़ ने कहा कि एनईपी को तैयार करने में उनके सहित देश के एक लाख से अधिक लोगों की राय ली गईं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)