Virat Kohli से पूछा गया, क्या आप रोहित शर्मा को बाहर करोगे?

भारतीय कप्तान विराट कोहली को उस समय अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ जब उनसे पूछा गया कि टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विफलता के बाद रोहित शर्मा को टीम से बाहर किया जा सकता है या नहीं. कोहली ने इस सुझाव पर नाराजगी में सिर हिलाया और फिर इसे ‘अविश्वसनीय’ करार दिया.

विराट कोहली (Photo Credits: Instagram/virat.kohli)

दुबई, 25 अक्टूबर: भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को उस समय अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ जब उनसे पूछा गया कि टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विफलता के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम से बाहर किया जा सकता है या नहीं. कोहली ने इस सुझाव पर नाराजगी में सिर हिलाया और फिर इसे ‘अविश्वसनीय’ करार दिया.यह भी पढ़े: IND vs PAK, ICC T20 World Cup 2021: कप्तान विराट कोहली का बड़ा बयान, कहा- यह टूर्नामेंट की शुरुआत है, खतरे की घंटी बजाने की जरूरत नहीं

कोहली पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट की हार के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. इस हार के साथ भारत का विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 12 जीत का क्रम भी टूट गया.कोहली उस समय हैरान हो गए जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या फॉर्म के आधार पर इशान किशन सीमित ओवरों की टीम के उप कप्तान रोहित की जगह लेने के हकदार हैं. रोहित पाकिस्तान के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए थे.

भारतीय कप्तान ने निराशा में अपना सिर हिलाते हुए कहा, ‘‘यह काफी साहसिक सवाल है. आपको क्या लगता है, सर?’’उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे पूछ रहा हूं? क्या आप रोहित शर्मा को टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से बाहर करेंगे. क्या आप रोहित शर्मा को बाहर करोगे? आपको पता है हमने जो पिछला मैच खेला था उसमे उसे क्या किया था, अविश्वसनीय. ’’कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पिछले टी20 मुकाबले में रोहित की 64 रन की तूफानी पारी के संदर्भ में कह रहे थे.

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘अगर आप विवाद चाहते हैं तो कृपया करके मुझे पहले बता दीजिए जिससे कि मैं उसी के हिसाब से जवाब दूं. ’’कोहली ने मौजूदा टी20 विश्व कप के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है और रोहित उनकी जगह लेने के सबसे बड़े दावेदार हैं. उन्होंने 100 से अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और उनका स्ट्राइक रेट 138 से अधिक का है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

रोहित शर्मा, विराट कोहली जो भी फैसला करेंगे, वह भारतीय क्रिकेट के हित में ही होगा: गौतम गंभीर

Most Wickets in BGT 2024-25: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किसने गेंद से मचाया कोहराम, देखें टॉप विकेट-टेकर्स का लिस्ट

IND vs AUS 5th Test 2025 Milestones: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने गंवाया 10,000 रन का ऐतिहासिक मौका, प्रसिद्ध कृष्णा ने किया यादगार कारनामा, डाले स्पेशल मोमेंट पर एक नजर

ICC WTC 2023–25 Final Points Table: ऑस्ट्रेलिया के हाथों सीरीज हार कर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर! दक्षिण अफ्रीका से फाइनल में भिड़ेंगे कंगारू, देखें डब्ल्यूटीसी फाइनल पॉइंट टेबल

\