Swine Flu: इंदौर में स्वाइन फ्लू की दस्तक, एक महिला समेत तीन लोग संक्रमित
Swine Flu (Photo Credits: )

इंदौर (मध्यप्रदेश), 1 जून : कोविड-19 का प्रकोप थमने के बाद इंदौर में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दी है. स्वास्थ्य विभाग को जिले में एच1एन1 संक्रमण के तीन मरीज मिले हैं जिनमें एक महिला शामिल है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बीएस सैत्या ने बुधवार को बताया,‘‘स्वाइन फ्लू के तीनों मरीज स्थानीय अस्पतालों में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है. उनमें एक महिला और दो पुरुष हैं." यह भी पढ़ें : प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर स्कूली छात्रा को चाकू मारने वाला तमिलनाडु का युवक रेलवे ट्रैक पर मृत मिला

उन्होंने बताया कि तीनों मामलों के साथ ही जिले में इस साल एच1एन1 संक्रमण मिलने की शुरुआत हो गई है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू के तीनों मरीजों के घरों के आस-पास सर्वेक्षण कराया है और अब तक उनके संपर्क में आए किसी भी शख्स में एच1एन1 संक्रमण नहीं मिला है.