MP: डांसर नहीं बन पाया तो 16 वर्षीय लड़के ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में पीएम मोदी से जाहिर की अपनी आखिरी इच्छा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

भोपाल:  अच्छा डांसर बनने में विफल रहने पर 16 वर्षीय किशोर ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. किशोर ने अपने कथित सुसायड नोट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उसकी अंतिम इच्छा पूरा करने का अनुरोध किया है. सुसाइड नोट (Suicide Note) के अनुसार, उसकी अंतिम इच्छा है कि गायक अरिजीत सिंह (Arijit Singh) द्वारा गाया गीत और नेपाली कलाकार सुशांत खत्री द्वारा कोरियोग्राफ किया गया डांस वाला एक म्यूजिक वीडियो बनाया जाए.

झांसी रोड थाने के प्रभारी निरीक्षक संजीव नयन शर्मा (Sanjeev Nayan Sharma) ने सोमवार को बताया कि ग्वालियर शहर के कैंसर अस्पताल क्षेत्र के निवासी 11वीं कक्षा के छात्र ने रविवार रात को रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली. उन्होंने कहा कि किशोर द्वारा कथित तौर पर लिखा गया एक सुसाइड नोट उसके शव के साथ मिला है जिसमें उसने कहा है कि वह एक अच्छा डांसर नहीं बन सका क्योंकि उसके परिवार और दोस्तों ने उसका साथ नहीं दिया. यह भी पढ़े: लोकल ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने की खुदकुशी, हादसा CCTV में कैद

शर्मा ने कहा, ‘‘सुसाइड नोट में किशोर ने लिखा है कि उसकी मौत के बाद एक म्यूजिक वीडियो बनाया जाए जिसमें एक गाना अरिजीत सिंह द्वारा गाया जाए और नेपाली कोरियोग्राफर सुशांत खत्री द्वारा डांस कराया जाए. नोट में कहा गया है कि यह म्यूजिक वीडियो उसकी आत्मा को शांति देगा. उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उसकी अंतिम इच्छा पूरी कराने का आग्रह किया है.’’

उन्होंने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर आगे जांच कर रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)