देश की खबरें | दिल्ली में किशोर की हत्या, दो नाबालिग आरोपी पकड़े गए

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर मध्य दिल्ली के पटेल नगर इलाके में दो किशोरों ने कथित तौर पर बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर 17 वर्षीय किशोर की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि किशोर ने अपनी बहन को परेशान करने के चलते एक आरोपी को कथित तौर पर थप्पड़ भी मारा था।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे पुलिस को एक व्यक्ति को चाकू मारे जाने की सूचना मिली।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने कहा कि बलजीत नगर में घटना में घायल हुए कुमाऊं गली के मनोज कुमार नेगी को सरदार पटेल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि दोनों हमलावरों को पकड़ लिया गया है, जो किशोर हैं।

पुलिस ने कहा कि अपराध में इस्तेमाल होने वाला हथियार बरामद कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि मृतक के पिता के बयान के आधार पर हत्या समेत अन्य धारा में मामला दर्ज किया गया है।

इस घटना की सीसीटीवी फुटेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें दो युवकों को झगड़ा करते देखा जा सकता है। हाथापाई के दौरान एक तीसरा व्यक्ति हाथ में कुछ चीज लेकर मौके पर पहुंचता है और पीड़ित पर हमला करता है।

हमलावरों के भागने के बाद पीड़ित अपना मोबाइल फोन निकालकर मदद के लिए किसी को फोन करता दिखाई देता है। इसके बाद वह गिर जाता है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि आसपास मौजूद लोग घायल युवक को देख रहे हैं लेकिन कोई उसकी मदद करने की कोशिश नहीं करता।

वहीं, पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान ने कहा कि शिकायतकर्ता चंदन सिंह नेगी ने आरोप लगाया कि जब वह अपने बेटे को अस्पताल ले जा रहा था, तो उसने खुलासा किया कि दोनों किशोरों ने उसकी बहन पर भद्दी टिप्पणी की थी।

उन्होंने कहा कि लड़की या उसके परिवार की ओर से पूर्व में छेड़छाड़ से जुड़ी कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई थी।

हत्या के बाद नेगी के परिवार और दोस्तों ने पटेल नगर थाने के बाहर प्रदर्शन किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)