Bharatiya Kisan Union: किसान मोर्चा दिल्ली के अस्पतालो में खाने के पैकेट और जरूरी सामान बांटेगा

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने सोमवार को कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों में खाना और जरूरी सामान का वितरण करेगा.

किसान नेता राकेश टिकैत (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल : केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (Skm) ने सोमवार को कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों में खाना और जरूरी सामान का वितरण करेगा. एसकेएम ने एक बयान में कहा कि दिल्ली की कई सीमाओं पर धरना दे रहे किसान शहर के अस्पताल में खाने के पैकेट और अन्य जरूरी सामान वितरित करेंगे.

बयान के मुताबिक, गाजीपुर सीमा (Ghazipur Border) पर बैठे किसान पहले ही दिल्ली में बस टर्मिनलों, रेलवे स्टेशनों और अस्पतालों में भोजन वितरित कर रहे हैं. इसमें कहा गया है कि पैकिंग प्रक्रिया मंगलवार को सिंघू बॉर्ड पर भी शुरू होगी. यह भी पढ़ें : Oxygen Express: मध्य प्रदेश सरकार ने ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाए जाने का किया अनुरोध

बयान में कहा गया है कि स्वयंसेवक किसानों के धरना स्थल के पास से ऑक्सीजन और अन्य सामान लेकर गुजर रहे वाहनों की उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचने में मदद कर रहे हैं.

Share Now

\