नयी दिल्ली, 18 दिसंबर सरकार ने बुधवार को लोकसभा को बताया कि अगस्त और सितंबर में क्रमश: किसान एक्सप्रेस और मगध एक्सप्रेस रेलगाड़ियों के दो हिस्सों में बंटने की घटनाएं कप्लर के एक पुर्जे में जंग लगने के कारण हुईं।
समाजवादी पार्टी के सांसद आनंद भदौरिया ने उत्तर प्रदेश (किसान एक्सप्रेस) और बिहार (मगध एक्सप्रेस) में हुई दो घटनाओं के बारे में पूछा था कि ‘‘क्या सरकार ने रेलगाड़ियों को दो भागों में विभाजित होने की घटनाओं की जांच की है’’।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनके प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘‘उक्त रेलगाड़ियों में ये घटनाएं कपलर के एक पुर्जे में जंग लगने के कारण हुईं। इस तरह की समस्या से निजात पाने के लिए अत्यधिक जंग-प्रतिरोधक पदार्थों का इस्तेमाल किया जाने लगा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेन में उपयोग के लिए उन्नत अर्ध-स्वचालित कपलर भी विकसित किए गए हैं जो दो कोच को स्वचालित तरीके से जोड़ने में सक्षम होते हैं। इतना ही नहीं, यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कोच का डिजाइन और विकास भारतीय रेलवे की सतत प्रक्रिया है।’’
वैष्णव के अनुसार, परिचालन के दौरान रेलगाड़ियों की कपलिंग खुलने की असामान्य घटनाएं कई वजहों से होती हैं, जैसे- अनुचित तरीके से की गयी कपलिंग, प्रतिकूल मौसम के कारण जंग लगना एवं ट्रेन संचालन के दौरान टूट-फूट आदि।
मंत्री ने कहा, ‘‘ऐसी सभी असामान्य स्थितिओं की विस्तार से जांच की जाती है और कोच में डिजाइन सुधार और कर्मचारियों के प्रशिक्षण आदि सहित आवश्यक कार्रवाई की जाती है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)