अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तानाशाह किम जोंग उन की स्वास्थ को लेकर दिया बयान, कहा- उनसे जुड़ी खबरें सही नहीं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा मुझे लगता है कि खबर गलत है, इस मामले में मुझे बस यही कहना है. उन्होंने कहा मुझे पता चला कि उन्होंने पुराने दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है. खुफिया जानकारी के मुताबिक सर्जरी के बाद किम की हालत गंभीर है और अमेरिका इसपर नजर रख रहा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि खबर गलत है, इस मामले में मुझे बस यही कहना है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता चला कि उन्होंने पुराने दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है.’’ डोनाल्ड ट्रंप ने इसपर बोलने से इनकार कर दिया कि किम की सेहत के बारे में क्या उन्हें सीधे उत्तर कोरिया (North Korea) से कोई जानकारी मिली है.
इसके बजाय उन्होंने केबल न्यूज नेटवर्क सीएनएन (CNN) पर हमला बोला, जिसके साथ ट्रंप के कटु संबंध रहे हैं. ट्रंप ने कोरोना वायरस महामारी पर एक दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सीएनएन द्वारा की गई यह एक फर्जी खबर है.’’
यह भी पढ़ें: अमेरिका-ईरान में फिर बढ़ा तनाव, डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी नौसेना को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
सीएनएन ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से सोमवार को कहा था कि खुफिया जानकारी के मुताबिक सर्जरी के बाद किम की हालत ‘‘गंभीर’’ है और अमेरिका इसपर नजर रख रहा है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)