नयी दिल्ली, 29 अप्रैल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को केंद्रीय विद्युत मंत्री आरके सिंह से मुलाकात कर राज्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए जरुरी उपायों पर चर्चा की।
बिजली मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह के साथ बैठक की। बैठक में केंद्रीय बिजली राज्य मंत्री कृष्ण पाल भी मौजूद थे। इस दौरान हरियाणा में बिना किसी रुकावट के बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जरूरी विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई।’’
बयान के अनुसार, बैठक में हरियाणा ने उन बिजली संयंत्रों से उत्पादन को फिर से शुरू करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है, जिनके साथ उसका बिजली खरीद समझौता (पीपीए) है। यह तीन दिन में शुरू हो जाएगा।
इसके अलावा हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश के कामेंग जल-विद्युत बिजली संयंत्र से लगभग 300 मेगावाट बिजली के लिए नीपको (नॉर्थ ईस्टर्न इलेट्रिक पावर कॉरपोरेशन) के साथ एक पीपीए समझौता भी करेगा।
खट्टर ने मंत्रालय से 15 मई, 2022 तक की अवधि के लिए लगभग 500 मेगावॉट बिजली आवंटित करने का अनुरोध भी किया है। सिंह ने आश्वासन दिया कि वह अनुरोध पर विचार करेंगे और तुरंत काम करेंगे।