नयी दिल्ली, 26 सितंबर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए मंगलवार को कहा कि उन्होंने अभूतपूर्व प्रतिभा दिखाई है।
खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि भारत ने एशियाई खेलों में अपने अभियान की शुरुआत उल्लेखनीय पदक के साथ की है।
उनका कहना था, ‘‘हमें अपने महानायकों पर बहुत गर्व है, जिन्होंने अब तक देश के लिए कई गौरव हासिल किए हैं। चाहे वह 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम के हमारे शानदार निशानेबाज रुद्राक्ष पाटिल, दिव्यांश पंवार और ऐश्वर्य प्रताप तोमर हों, जिन्होंने स्वर्ण पदक जीता हो, या हमारी महिला क्रिकेट टीम, जिसने अपने पहले ही मैच में स्वर्ण पदक जीतकर असाधारण निपुणता का प्रदर्शन किया, हमारे खिलाड़ियों ने अभूतपूर्व प्रतिभा दिखाई है।’’
खरगे ने कहा, "हम परिणामों से उत्साहित हैं और उनमें से प्रत्येक को बधाई देते हैं, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। हम आने वाले दिनों में भी अपनी उत्कृष्ट उपलब्धियां जारी रखें! जय हिंद।’’
राहुल गांधी ने भी 2023 के एशियाई खेलों में "अभूतपूर्व पदक" के साथ अपनी यात्रा शुरू करने के लिए भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी।
उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारी 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम - रुद्राक्ष पाटिल, दिव्यांश पंवार और ऐश्वर्य प्रताप तोमर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिन्होंने देश के लिए पहला स्वर्ण पदक हासिल किया। हमारी महिला क्रिकेट टीम ने भी ऐतिहासिक शुरुआत करते हुए स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने एक बार फिर इस बेहद पसंद किए जाने वाले खेल में अपना दबदबा कायम करके दिखाया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीमों ने अद्भुत दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए तीन रजत और छह कांस्य सहित कुल नौ पदक हासिल किए। पूरे देश को आपमें से प्रत्येक पर बहुत गर्व है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY