Maharashtra: पुणे में लड़की की सड़क पर चाकू मारकर हत्या के मामले मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक किशोरी की सड़क पर चाकू मारकर हत्या किये जाने के एक दिन बाद, पुलिस ने मामले के संबंध में 22 वर्षीय मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और तीन नाबालिगों को हिरासत में ले लिया. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
पुणे, 13 अक्टूबर : महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे शहर में एक किशोरी की सड़क पर चाकू मारकर हत्या किये जाने के एक दिन बाद, पुलिस ने मामले के संबंध में 22 वर्षीय मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और तीन नाबालिगों को हिरासत में ले लिया. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, 14 वर्षीय लड़की के दूर के रिश्तेदार ने ''एकतरफा प्रेम संबंध'' के चलते उसकी हत्या की. वह आठवीं कक्षा की छात्रा थी. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री तथा पुणे के जिला संरक्षक मंत्री अजीत पवार ने बुधवार को इस घटना को ''बेहद निंदनीय'' और “मानवता को शर्मसार” करने वाली करार दिया.
पुलिस के अनुसार, लड़की शाम करीब 5.45 बजे बिबेवाड़ी इलाके के यश लॉन में कबड्डी अभ्यास के लिए जा रही थी, तभी चारों आरोपी मोटरसाइकिल पर आए. उन्होंने कहा कि दो आरोपी मोटरसाइकिल पर ही रहे, जबकि मुख्य आरोपी शुभम भागवत सहित अन्य दो ने कथित तौर पर उसके गले और शरीर के अन्य हिस्सों पर कई बार धारदार हथियारों से हमला किया. यह भी पढ़ें : Maharashtra: कनिष्ठ अधिकारी से रिश्वत लेने के मामले में वन अधिकारी गिरफ्तार
बिबेवाड़ी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सुनील जावरे ने कहा था कि हमले से लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. पुणे के पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने बुधवार को 'पीटीआई-' को बताया, ''हमने मामले में शामिल 22 वर्षीय मुख्य आरोपी और तीन अन्य किशोरों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है.''