S Sukumaran Potti Passes Away: नहीं रहें मशहूर कार्टूनिस्ट और लेखक एस सुकुमारन पोट्टी, कोच्चि में 91 साल की उम्र में निधन
जानेमाने कार्टूनिस्ट और लेखक एस सुकुमारन पोट्टी का शनिवार को कोच्चि में आयु संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया। उनके परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी।

S Sukumaran Potti Passes Away: जानेमाने कार्टूनिस्ट और लेखक एस सुकुमारन पोट्टी का शनिवार को कोच्चि में आयु संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया. उनके परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी. वह सुकुमार के नाम से मशहूर थे और 91 साल के थे. राज्य में व्यंग्य चित्रकारों के संगठन ‘नरमा कैराली’ के लंबे समय तक अध्यक्ष रहे सुकुमार ने मातृभूमि, मलयाला मनोरमा और जनयुगम समेत मलयालम के अनेक अखबारों में काम किया था.
वह केरल कार्टून एकेडमी के भी प्रमुख थे. सुकुमार को 1996 में व्यंग्य साहित्य के लिए केरल साहित्य अकादमी सम्मान से नवाजा गया था. यह भी पढ़े: MS Swaminathan Passes Away: प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक MS स्वामीनाथन का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक
Tweet:
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी डी सतीशन समेत राज्य के अनेक नेताओं ने सुकुमार के निधन पर शोक-संवेदना प्रकट की। भाषा वैभव शोभना