Foreign Footballer Racism: केरल में दर्शकों ने नस्लीय कमेंट्स करते हुए कि विदेशी फुटबॉल खिलाड़ी की पिटाई, 15 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, देखें वीडियो
Ivory Coast Footballer Beaten (Photo Credit: X/@IndianExpress)

Foreign Footballer Racism: मलप्पुरम (केरल), 13 मार्च उत्तरी केरल में स्थानीय फुटबाल क्लबों के बीच कुछ दिन पहले हुए मुकाबले के दौरान आइवरी कोस्ट के एक फुटबाल खिलाड़ी की दर्शकों की भीड़ ने पिटाई की.  इस दौरान खिलाड़ी के साथ कथित तौर पर नस्लीय टिप्पणी भी की गई. इस मामले में 15 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. सोशल मीडिया पर पिटाई का एक वीडियो प्रसारित होने के बाद यह घटना सामने आई. विदेशी खिलाड़ी ने मल्लापुरम जिला पुलिस प्रमुख को मंगलवार को एक शिकायत दी और आरोप लगाया कि मैच के दौरान कई दर्शकों ने उसके साथ नस्लीय दुर्व्यवहार किया और पिटाई की. पुलिस ने आज 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. यह भी पढ़ें: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इनोवेटिव ऐप के लॉन्च के साथ फिटनेस पर डाला प्रकाश, वीडियो शेयर कर दीं जानकारी, देखें Video 

यह घटना उत्तरी केरल के इस जिले में एरीकोड के पास हुई, जो फुटबॉल के प्रति दीवानगी के लिए जाना जाता है.  एरीकोड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने पीटीआई- से कहा कि खिलाड़ी का बयान दर्ज किया गया, जिसमें उनकी भिन्न होने के कारण कुछ समय लगा. भारतीय दंड संहिता की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) और 153ए (धर्म, नस्ल के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) सहित विभिन्न धाराओं के तहत आज एफआईआर दर्ज की गई है.

वीडियो देखें:

अधिकारी ने यह भी कहा कि घटना के वीडियो में कुछ दर्शकों को खिलाड़ी का मज़ाक उड़ाते और उस पर कुछ फेंकते हुए देखा जा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि इसके बाद, उसे दर्शकों के पास जाते और उनमें से एक को लात मारते देखा जा सकता है.

उन्होंने कहा, ‘इससे वहां मौजूद लोग उत्तेजित हो गए। उन्होंने पूरे मैदान में उसका पीछा किया और उसकी पिटाई की. ’

अधिकारी ने कहा कि उस व्यक्ति की ओर से भी शिकायत मिली है जिसे कथित तौर पर खिलाड़ी ने लात मारी थी.