Kerala Gold Smuggling Case: विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन मुझे फ्लैट पर निजी गंदे इरादों से बुलाया करते थे- सोना तस्करी केस की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश
पी श्रीरामकृष्णन (Photo Credit: Facebook)

कोच्चि, 28 मार्च : केरल (Kerala) में सोना तस्करी (gold smuggling) मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश (Swapna Suresh) ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दिए बयान में आरोप लगाया है कि विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन (P Sriramakrishnan) ने ‘कुछ निजी गंदे इरादों से’ दोस्ती करने की कोशिश की थी. यह भी पढ़े:  नाइजीरिया के नागरिक की मौत के बाद पश्चिमी दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन, पुलिस को भी पीटा

केरल उच्च न्यायालय में ईडी द्वारा दायर दस्तावेज में लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने इल्ज़ाम लगाया कि वाम संगठनों और उसके नेताओं के खिलाफ ‘फर्जी दुष्प्रचार’ चलाया जा रहा है.

मामले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों के सामने दिए बयान में सुरेश ने आरोप लगाया, “ओमान में मिडिल ईस्ट कॉलेज में निवेश के अलावा जहां तक मुझे मालूम है, श्रीरामकृष्णन का मरूथम में एक फ्लैट है, लेकिन यह किसी और के नाम पर है.

उसने कहा, “ उन्होंने फ्लैट की असल मिल्कीयत के बारे में मुझे बताया था ताकि मैं सुरक्षित महसूस कर सकूं, क्योंकि उन्होंने मुझे वहां कुछ निजी गंदे इरादों से बुलाया था.”

श्रीरामकृष्णन ने आरोप लगाया कि ईडी सरकार, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ झूठे बयान गढ़कर ‘चरित्र हनन’ करने में शामिल है.