पथनमथिट्टा (केरल), 25 दिसंबर पथनमथिट्टा में मंगलवार की रात एक चर्च में क्रिसमस के अवसर पर कैरोल पार्टी पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग एक अन्य गिरजाघर की कैरोल पार्टी में शामिल थे।
यह घटना कोइपुरम थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुंभनाड इलाके की बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, कैरोल पार्टी के दौरान दूसरे चर्च के एक समूह ने हमला किया था। हमला करने वाले लोगों का आरोप था कि सड़क से गुजरते समय कैरोल प्रदर्शन के लिए इस्तेमाल की गई रोशनी को कम नहीं किया गया था।
पुलिस ने बताया कि कथित घटना रात करीब डेढ़ बजे उस समय हुई जब कैरोल टीम एक घर में प्रस्तुति दे रही थी। इस दौरान हुई हाथापाई में कैरोल टीम में शामिल महिलाएं भी प्रभावित हुईं।
पुलिस ने बताया कि हमले में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के लिए जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)