कोल्लम (केरल), 10 सितंबर दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने की शिकायत करने के बाद ससुराल में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत मिली आयुर्वेद की एक छात्रा विस्मया के मामले में केरल पुलिस ने शुक्रवार को आरोपपत्र दायर किया।
कोल्लम (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक के. बी. रवि ने स्थानीय अदालत में आरोपपत्र दायर किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस मामले ने राज्य के लोगों की अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया है।
500 पन्नों के आरोपपत्र में कहा गया है कि विस्मया ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की और इस मामले में 102 गवाह हैं तथा डिजिटल सहित कुल 56 साक्ष्य हैं।
रवि ने बताया, ‘‘शुरुआत में सीआरपीसी की धारा 174 (आत्महत्या) का मामला दर्ज किया गया था। बाद में जांच के दौरान हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 304बी (दहेज हत्या) और अन्य धाराएं जोड़ीं।’’
उनके अनुसार, कई अन्य परिस्थितिजन्य साक्ष्य हैं जो महिला के पति को दोषी साबित करते हैं।
ससुराल में प्रताड़ित किए जाने के संबंध में महिला ने जो ऑडियो संदेश भेजे हैं, आरोपपत्र में वह सबसे मजबूत डिजिटल साक्ष्य है।
विस्मया (22) का शव 21 जून को कोल्लम जिले में स्थित उसके पति एस. किरन कुमार के आवास से मिला था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)