Kerala: कांग्रेस ने माकपा पर पार्टी के दो कार्यकर्ताओं को अगवा, प्रताड़ित करने का आरोप लगाया

केरल में कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि कन्नूर जिले में एक उपचुनाव के दौरान उसकी पार्टी के आदिवासी समुदाय से संबंधित दो कार्यकर्ताओं का माकपा सदस्यों ने अपहरण कर लिया और उन्हें प्रताड़ित किया.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

कन्नूर (केरल), 12 अगस्त : केरल में कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि कन्नूर जिले में एक उपचुनाव के दौरान उसकी पार्टी के आदिवासी समुदाय से संबंधित दो कार्यकर्ताओं का माकपा सदस्यों ने अपहरण कर लिया और उन्हें प्रताड़ित किया.

हालांकि, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने आरोपों को खारिज कर दिया और कांग्रेस पर इरिट्टी के पास अरलम पंचायत के वीरपद वार्ड में हुए उपचुनाव में व्यवधान डालने का आरोप लगाया. पुलिस ने कहा कि उन्हें एक अपहृत व्यक्ति के परिजनों से गुमशुदगी की शिकायत मिली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. यह भी पढ़ें : तकनीकी खराबी के कारण ISRO का GSLV-F10/EOS-03 मिशन पूरा नहीं हो सका

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उनके कार्यकर्ताओं बाबू और शशि का माकपा के कार्यकर्ताओं ने अपहरण कर लिया. पार्टी ने आरोप लगाया कि बाबू किसी तरह भागने में कामयाब रहा जबकि शशि से मारपीट के बाद उसे सुनसान जगह पर छोड़ दिया गया.

Share Now

\