देश की खबरें | केरल उपचुनाव: बारिश के बावजूद पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मतदान अधिक

कोट्टायम, पांच सितंबर केरल के कोट्टायम जिले में मंगलवार को पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में अपराह्न दो बजे तक 50 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। रुक-रुककर होती बारिश के बावजूद मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हटे।

सुबह सात बजे मतदान शुरू होने पर मतदान केंद्रों के बाहर पुरुषों, महिलाओं, युवाओं को कतार में खड़े देखा गया। इस चुनाव से यह फैसला होगा कि क्या 53 साल तक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं केरल के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत ओमन चांडी के प्रतिनिधित्व वाली सीट को यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) बरकरार रख पाएगा या सत्तारूढ़ लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) राज्य विधानसभा में 100 के आंकड़े को छू पाएगा।

जिला प्रशासन ने बताया कि अपराह्न दो बजे तक 51.34 प्रतिशत मतदान हुआ और 90,572 मतदाताओं (45,639 पुरुषों एवं 44,931 महिलाओं और दो ट्रांसजेंडर) ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। निर्वाचन क्षेत्र में 1.76 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और विपक्षी दल कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है।

चांडी का इस साल 18 जुलाई को निधन हो गया था। उन्होंने पांच दशकों से अधिक समय तक कोट्टायम जिले के इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था।

कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ ने ओमन चांडी के बेटे चांडी ओमन को चुनाव मैदान में उतारा है। विश्लेषक इस कदम को पूर्व मुख्यमंत्री के निधन के बाद सहानुभूति लहर को भुनाने की एक स्पष्ट रणनीति के रूप में देख रहे हैं।

वहीं, सत्तारूढ़ एलडीएफ ने एक बार फिर डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) नेता जैक सी थॉमस पर भरोसा जताया है, जिन्होंने 2016 और 2021 में दिवंगत चांडी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत नहीं पाए थे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने कोट्टायम जिला अध्यक्ष जी. लिजिनलाल को टिकट दिया है।

पुथुपल्ली विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,76,417 मतदाता मतदान के पात्र हैं, जिनमें 90,281 महिलाएं, 86,132 पुरुष और चार ट्रांसजेंडर शामिल हैं। क्षेत्र में उपचुनाव के लिए कुल 182 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)