Kerala में कोराना संकट के बीच हुई अनोखी शादी, दुल्हन ने सरकारी अस्पताल में कोविड पॉजिटिव मरीज से PPE Kit पहनकर किया विवाह, देखें तस्वीरें
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दुनियाभर में भले ही कई लोगों का जीवन थम सा गया है, लेकिन अलप्पुझा में अभिरामी को कोविड-19 भी पवित्र मुहूर्त पर विवाह करने से रोक नहीं पाया और उसने अपने संक्रमित दूल्हे से पारम्परिक परिधान के बजाए पीपीई किट पहनकर अस्पताल में शादी की.
अलप्पुझा (केरल), 25 अप्रैल. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दुनियाभर में भले ही कई लोगों का जीवन थम सा गया है, लेकिन अलप्पुझा (Alappuzha) में अभिरामी (Abhirami) को कोविड-19 भी पवित्र मुहूर्त पर विवाह (Wedding) करने से रोक नहीं पाया और उसने अपने संक्रमित दूल्हे से पारम्परिक परिधान के बजाए पीपीई किट (PPE Kit) पहनकर अस्पताल में शादी की. यहां थेक्कन आर्यद की निवासी 23 वर्षीय दुल्हन ने अलप्पुझा जिले के एक सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित अपने दूल्हे से विवाह रचाया. यह भी पढ़ें- Fact Check: पुडुचेरी के छात्र ने ढूंढा कोरोना का घरेलू इलाज, WHO ने दी स्वीकृति? जानें क्या है वायरल पोस्ट का सच.
दूल्हे सरतमोन एस ने अपनी मां और दुल्हन के एक निकट संबंधी की मौजूदगी में वार्ड के एक विशेष कक्ष में दुल्हन अभिरामी को मंगलसूत्र और तुलसी की माला पहनाई. सरतमोन की मां भी संक्रमित है. प्राधिकारियों की अनुमति से यह विवाह सम्पन्न हुआ.
ANI का ट्वीट-
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि खाड़ी देश में काम करने वाले सरतमोन ने विवाह के लिए यहां आने के बाद स्वयं को पृथक-वास में रख लिया था और शुरुआती 10 दिन में उसमें संक्रमण के लक्षण नहीं थे, लेकिन सरतमोन और उसकी मां को बुधवार शाम को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इसके बाद की गई जांच में दोनों संक्रमित पाए गए.