देश की खबरें | केरल कन्नूर जिले में अवैध रूप से बम बनाने के दौरान धमाका, दो घायल
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कन्नूर, चार सितंबर केरल के कन्नूर जिले के एक गांव में कथित तौर पर अवैध रूप से बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट में दो व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि तालासेरी के पास पुण्यम में स्थित निर्जन स्थान से ऐसे 15 बम बरामद किए गए।

यह भी पढ़े | कांग्रेस नेता Gourav Vallabh ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- RRB-NTPC व Group D की परीक्षाओं की तिथि की घोषणा अगले लोक सभा चुनाव के पूर्व होगी?.

पुलिस ने कहा कि घायल हुए व्यक्ति संदिग्ध रूप से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता हैं।

उन्होंने कहा कि दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से एक की हालत नाजुक है।

यह भी पढ़े | Jalandhar: जालंधर में लुटेरों से भिड़ने वाली 15 साल की बहादुर कुसुम कुमारी को सोशल मीडिया यूजर्स ने गिफ्ट किया लैपटॉप.

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने आरोप लगाया कि इस घटना से संकेत मिलता है कि माकपा की हिंसा करने की योजना थी ताकि जनता का ध्यान राज्य सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से हटाया जा सके।

सुरेंद्रन ने घटना की व्यापक जांच की मांग की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)