कोट्टायम, 19 नवंबर : अभिनेता विनोद थॉमस (Vinod Thomas) कोट्टायम में पम्पाडी के पास एक होटल के बाहर खड़ी कार के अंदर मृत मिले. वह 45 वर्ष के थे. पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि होटल प्रबंधन ने सूचना दी कि एक व्यक्ति काफी देर से उनके परिसर में खड़ी एक कार के अंदर मौजूद है.
उन्होंने कहा, ''हमने विनोद को कार के अंदर पाया और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.'' पुलिस ने कहा कि चिकित्सकों ने विनोद की जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. यह भी पढ़ें : Miss Universe 2023 Live Streaming: ग्लैमर से भरपूर 72वें मिस यूनिवर्स का फाइनल भारत में इस जगह देख सकेंगे लाइव, देखें डेट और टाइम
थॉमस को 'अय्यप्पनम कोश्युम', 'नाथोली ओरु चेरिया मीनल्ला', 'ओरु मुराई वन्थ पथाया', 'हैप्पी वेडिंग' और 'जून' जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है.