मुंबई में आठ लोगों पर चाकू से हमला करने वाला केन्याई नागरिक मानसिक रूप से अस्वस्थ: पुलिस
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई, 3 जून : मुंबई पुलिस केन्या के नागरिक द्वारा चाकू से हमला करने की घटना की जांच कर रही है और उसका कहना है कि आरोपी को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याएं हैं . इस हमले में आठ लोग घायल हो गए थे. पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार की शाम को दक्षिण मुंबई में टाटा गार्डन और पारसी वेल के पास हुई.

उन्होंने कहा ‘‘हमलावर, केन्याई नागरिक जॉन (50) को उसी दिन आजाद मैदान पुलिस ने हमले के संबंध में गिरफ्तार किया था और आठ घायलों को दक्षिण मुंबई के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.’’ अधिकारी ने बताया कि अब तक की गई जांच के दौरान, यह पता चला है कि आरोपी को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याएं हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपना बयान बदल दिया और भगवान के बारे में भी बात की. यह भी पढ़ें : Hyderabad: पार्टी करने के बाद घर लौट रही नाबालिग लड़की से कार में गैंगरेप, आरोपियों में विधायक का बेटा भी शामिल

उन्होंने बताया कि पुलिस ने यह भी पता लगाने की कोशिश की कि क्या हमले में कोई आतंकी पहलू शामिल था, लेकिन जांच के दौरान यह संभावना नहीं निकली. उन्होंने कहा कि जो लोग आरोपी को जानते हैं उनसे पूछताछ की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि आरोपी को सोमवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.