Haryana Free Electricity: केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली-पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में भी देंगे मुफ्त बिजली, जनता एक बार दे मौका

चंडीगढ़, नौ जुलाई: आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को पंचकूला से ‘बिजली आंदोलन’ की शुरुआत की और पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा में कथित बिजली कटौती को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा और सत्ता में आने पर मुफ्त बिजली देने का वादा किया. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि अगर इरादे साफ हों तो मुफ्त और निर्बाध बिजली आपूर्ति संभव है. यह भी पढ़ें: Gurugram Schools Closed: लगातार बारिश की वजह से गुरुग्राम में सोमवार को स्कूल बंद, दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे और शहर के विभिन्न हिस्सों में भारी जल जमाव

कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे. ‘बिजली आंदोलन’ के दौरान, आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता और नेता गांवों और कस्बों का दौरा करेंगे और लोगों को ‘‘महंगी बिजली’’ और नियमित बिजली कटौती के बारे में अवगत कराएंगे. पार्टी लोगों को बताएगी कि अगर वह सत्ता में आती है, तो हरियाणा में भी मुफ्त और 24 घंटे बिजली संभव है.

केजरीवाल ने पंचकूला में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम एक बिजली आंदोलन शुरू कर रहे हैं... जैसा कि आप जानते हैं, मेरी जड़ें हरियाणा में हैं. राज्य के कई लोगों ने मुझसे मुलाकात की है और बिजली कटौती से संबंधित मुद्दों के बारे में बताया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अगले एक या दो महीने तक हरियाणा में यह आंदोलन चलाएंगे.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)