अमृतसर,16 फरवरी : दूरदर्शन के मशहूर धारावाहिक ‘उड़ान’ में पुलिस अधिकारी ‘कल्याणी’ की भूमिका निभाने वाली कविता चौधरी का बृहस्पतिवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 67 वर्ष की थीं.
कविता को 1980 के दशक के अंत में टेलीविजन में दिखाए जाने वाले सर्फ के विज्ञापन के जरिए घर-घर में गृहिणी ललिता जी के रूप में पहचान मिली थी. यह भी पढ़ें : अलीपुर फैक्ट्री हादसा: पीड़ितों की मदद को आगे आई दिल्ली सरकार, CM केजरीवाल ने की मुआवजे की घोषणा
उनके रिश्तेदार अजय सयाल ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘ अमृतसर के एक अस्पताल में कल रात साढ़े आठ बजे दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. उन्हें निम्न रक्तचाप की दिक्कत के कारण कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उनकी हालत बिगड़ गई गई थी.’’