Alipur Factory Fire Accident: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कल देर रात अलीपुर फैक्ट्री हादसे के स्थल का दौरा किया और पीड़ितों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की. गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 20 हजार रुपये की मुआवजा राशि दी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और हर पहलू पर गहन जांच की जाएगी. उन्होंने कहा, "यह एक बहुत ही दुखद घटना है और सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. हम हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश करेंगे."
अलीपुर में एक पेंट फ़ैक्ट्री में कल रात लगी आग की घटना बेहद दुखद है। आज सुबह मैंने घटनास्थल का दौरा कर पीड़ित लोगों से बात की। हादसा बेहद गंभीर और दुर्भाग्यपूर्ण था जिसमें 11 लोगों की जान गई है। सरकार मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर से रूप से घायलों को 2 लाख एवं साधारण… pic.twitter.com/kc2BUgGCyI
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 16, 2024
बता दें, गुरुवार शाम को दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक पेंट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी. इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य घायल हैं. घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.
मुख्यमंत्री के इस ऐलान से पीड़ित परिवारों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि, किसी भी परिजन के लिए अपने प्रियजन को खोना एक बड़ा सदमा होता है. सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता उनकी पीड़ा को कम तो नहीं कर सकती, लेकिन उनके आर्थिक संकट को कुछ हद तक कम कर सकती है.