जम्मू, नौ जुलाई जम्मू बार एसोसिएशन के वकीलों ने मंगलवार को कठुआ में सेना के गश्ती दल पर हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ यहां प्रदर्शन किया और इसे पाकिस्तान स्थित आतंकियों का कायरतापूर्ण कृत्य करार दिया।
केंद्रशासित प्रदेश के सुदूर मछेड़ी इलाके में सोमवार को सेना के गश्ती दल पर हथियारों से लैस आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया था जिसमें एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) समेत पांच सैन्य कर्मियों की मौत हो गई थी और इतने ही घायल हो गये थे।
जम्मू बार एसोसिएशन (जम्मू विधिज्ञ संघ) के अध्यक्ष और वरिष्ठ वकील विक्रम शर्मा के नेतृत्व में वकीलों ने पाकिस्तान विरोधी नारे और ‘भारत माता की जय’ के जयघोष के साथ उच्च न्यायालय परिसर में एक रैली निकाली।
उन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर देने वाले बहादुर सैन्यकर्मियों को भी श्रद्धांजलि दी।
शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सबसे पहले, हम यहां देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर देने वाले सेना के जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आए हैं। हम उनके परिवारों के साथ खड़े हैं। हम देश की रक्षा करने वाले इन बहादुरों के लिए अपने जीवन का बलिदान देने के लिए तैयार हैं।’’
उन्होंने कठुआ आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा, ‘‘यह पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा किया गया कायरतापूर्ण कृत्य है। पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को प्रायोजित करना जारी रखे हुए है।’’
शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान जब भारत से सीधा मुकाबला करने में विफल रहता है तो वह आतंकवादियों के जरिए कायरतापूर्ण आतंकी हमले करता है। उन्होंने कहा कि वे जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का समर्थन करने और उसे प्रायोजित करने में जुटे हुए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। वह जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को समर्थन और बढ़ावा दे रहा है।’’
एक महीने में जम्मू क्षेत्र में यह पांचवां आतंकी हमला है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)