श्रीनगर, 30 अक्टूबर कश्मीर के तीन भाई-बहन ‘रूबिक क्यूब्स’ से बनाए गए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के चित्र को लेकर सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं।
अब्दुल्ला ने विभिन्न सोशल मीडिया मंच पर इस कलाकृति का वीडियो पुनः पोस्ट किया, तथा अपना ‘मोज़ेक’ देखकर आश्चर्यचकित हो गए। ‘मोज़ेक’ छोटे रंगीन पत्थरों, कांच के टुकड़ों आदि से बनाया गया चित्र होता है।
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर कहा, “यह अद्भुत है। मैंने पहले कभी अपना इतना शानदार चित्र नहीं देखा। इसके लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। अल्लाह आप दोनों को जिंदगी भर खुशियां, अच्छा स्वास्थ्य और सफलता प्रदान करे।”
इन तीन बच्चों के पिता मोहम्मद यूनिस बेग ने कहा कि उनके बच्चे - दो लड़के और एक लड़की - ‘रूबिक्स क्यूब’ में तब से दिलचस्पी लेने लगे जब उन्होंने 2021 में वर्ल्ड क्यूब एसोसिएशन (डब्ल्यूबीए) को कश्मीर में आयोजित कराया।
उन्होंने कहा, “आर्यन छाबड़ा समेत ‘क्यूबिंग गेम’ के कुछ शीर्ष नाम यहां मौजूद थे। इससे मेरे दोनों बेटों को ‘क्यूबिंग’ सीखने की प्रेरणा मिली।’’
बेग ने बताया कि उनके 13 और 11 साल के बेटे मोहम्मद बिन यूनिस और अबू बकर प्रमाणित ‘क्यूबर’ हैं, जबकि उनकी छह वर्षीय बेटी अमीना ने अपने भाइयों को ‘क्यूब’ खेलते हुए देखकर इसमें रुचि ली।”
अबू बकर और अमीना ने मुख्यमंत्री के लिए संदेश भी दिया।
अबू बकर ने कहा, “श्रीमान मुख्यमंत्री, हरेक छात्र उम्मीद करता है कि इस ‘मोज़ेक’ का प्रत्येक टुकड़ा हमारे उज्ज्वल भविष्य में योगदान देगा।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY