नयी दिल्ली, दो मार्च भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की कर्नाटक सरकार राज्य में राष्ट्र विरोधी तत्वों को ‘बढ़ावा’ देने वाला माहौल बना रही है।
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस सांसद सईद नसीर हुसैन के समर्थकों द्वारा विधानसभा भवन परिसर में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारा लगाने के ऑडियो क्लिप के फॉरेंसिक विश्लेषण का हवाला दिया और राज्य सरकार को बेंगलुरु में हुए विस्फोट को लेकर आड़े हाथ लिया जिसमें 10 लोग घायल हुए हैं।
चंद्रशेखर ने कहा कि यह जांच की जानी चाहिए कि दोनों घटनाओं में संबंध तो नहीं है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मंत्रियों सहित कांग्रेस के नेता पहले पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने के भाजपा के आरोप को झुठलाने का समन्वयित प्रयास करते हैं और अब बम विस्फोट को तवज्जों नहीं देने की कोशिश कर रहे हैं और इस धमाके को बिना किसी सबूत के कारोबारी प्रतिद्वंद्विता से जोड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह पुलिस पर मामले की लीपापोती करने के लिए दबाव बनाने की कोशिश है।
चंद्रशेखर ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सत्ता में वापसी के बाद से भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति जोर-शोर से शुरू हो गई है।
उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में होती है तो कुछ लोग सोचते हैं कि वे कानून से ऊपर हैं और सरकार पर ऐसा माहौल बनाने का आरोप लगाया जो राष्ट्र विरोधी गतिविधियों और अन्य अपराधों में शामिल लोगों को प्रोत्साहित कर रहा है।
भाजपा प्रवक्ता प्रत्यूष कंठ ने कहा कि कांग्रेस का अपने नेताओं द्वारा पाकिस्तान के पक्ष में टिप्पणी करने का इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि बी के हरिप्रसाद ने हाल ही में कहा था कि कांग्रेस की पड़ोसी देश से कोई दुश्मनी नहीं है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY