कोलार (कर्नाटक), 25 दिसंबर कर्नाटक के कोलार जिले के केजीएफ तालुका में 38 वर्षीय एक महिला ने अपने दो बच्चों की हत्या करने के बाद कथित तौर पर बुधवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान थिपम्मा के रूप में हुई है। वह एक गृहिणी थी।
पुलिस के अनुसार महिला की 20 साल पहले शादी हुई थी और दंपति के रिश्ते तनावपूर्ण थे।
पुलिस ने बताया कि ऐसा संदेह है कि पति के साथ तनावपूर्ण संबंध होने के कारण ही महिला ने आत्मघाती कदम उठाया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए बताया कि महिला ने कथित तौर पर अपनी सात वर्षीय बेटी और चार वर्षीय बेटे को फंदे से लटका कर मार डाला। उन्होंने कहा कि बच्चों की हत्या करने के बाद महिला ने पंखे से फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि महिला के पति ने शव देखे और उसके बाद पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और महिला के पति से भी घटना को लेकर पूछताछ की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)