
विजयपुरा (कर्नाटक), 12 फरवरी विजयपुरा जिले के मदीना नगर इलाके में अज्ञात हमलावरों के एक समूह ने एक ‘हिस्ट्रीशीटर’ की हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बागप्पा हरिजन (50) के खिलाफ हत्या के छह मामलों समेत कई आपराधिक मामले दर्ज थे।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बागप्पा मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे अपने घर के बाहर टहल रहा था, इस दौरान चार से पांच हमलावरों के एक समूह ने उस पर हमला कर दिया।
अधिकारी ने प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए बताया कि हमलावरों ने पहले उस पर कुदाल (बगीचे में इस्तेमाल होने वाला एक औजार) से हमला किया और फिर दो बार गोलियां चलाकर भाग गए और बागप्पा की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। हम सभी पहलू से मामले की जांच कर रहे हैं।’’
पुलिस के अनुसार, बागप्पा उस समय सुर्खियों में आया था जब उसने अपने रिश्तेदार चंदप्पा हरिजन (एक कुख्यात गैंगस्टर) की जगह गिरोह की कमान संभाली थी। चंदप्पा को 2000 में पुलिस ने महाराष्ट्र में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था।
इससे पहले सात अगस्त 2017 को विजयपुरा जिला सत्र न्यायालय परिसर में बागप्पा पर गोली चलाई गई थी, लेकिन उस समय उसकी जान बच गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)