KAR Vs PDC Ranji Trophy 2022: पुडुचेरी को पारी और सात रन से हराकर कर्नाटक अंक तालिका के शीर्ष पर
कर्नाटक ने रोनित मोरे, वी कावेरापा और विजयकुमार विशाक की तेज गेंदबाजी तिकड़ी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गुरुवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच में पुडुचेरी को पारी और सात रन से हराकर बोनस अंक हासिल किया
Ranji Trophy 2022-23: कर्नाटक ने रोनित मोरे, वी कावेरापा और विजयकुमार विशाक की तेज गेंदबाजी तिकड़ी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गुरुवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच में पुडुचेरी को पारी और सात रन से हराकर बोनस अंक हासिल किया. कर्नाटक के सबसे सीनियर तेज गेंदबाज मोरे ने 36 रन पर चार विकेट चटकाए जबकि विशाक (23 रन पर तीन विकेट) और कावेरापा (44 रन पर दो विकेट) ने उनका अच्छा साथ निभाया जिससे पुडुचेरी की दूसरी पारी तीसरे दिन सिर्फ 16 ओवर और खेलकर 127 रन पर सिमट गई.
पुडुचेरी ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 58 रन से की थी. कावेरापा ने दिन के दूसरे ओवर में ही कल के दोनों नाबाद बल्लेबाजों श्रीधर अश्वथ और जय पांडे को बोल्ड किया जिसके बाद टीम की हार सिर्फ औपचारिकता रह गई. इस जीत से कर्नाटक को सात अंक मिले और टीम 10 अंक के साथ ग्रुप सी तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है. सलामी बल्लेबाज रवि कुमार समर्थ को 137 रन की पारी खेलकर कर्नाटक का स्कोर पहली पारी में 304 रन तक पहुंचाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. यह भी पढ़े: IND vs BAN 2nd Test Day 1: बांग्लादेश को लगा 8वां झटका, तस्कीन अहमद लौटे पवेलियन
दिल्ली में छत्तीसगढ़ की टीम लगातार दूसरी जीत के करीब पहुंच गई है. टीम ने दूसरी पारी में सेना का स्कोर चार विकेट पर 145 रन कर दिया है। सेना की टीम अब भी पहली पारी के आधार पर 31 रन से पिछड़ रही है. छत्तीसगढ़ ने इससे पहले अमनदीप खरे (नाबाद 125) और अजय मंडल (114) के शतक से पहली पारी के आधार पर 176 रन की बढ़त हासिल की. दोनों ने छठे विकेट के लिए 183 रन जोड़े जिससे सेना के 213 रन के जवाब में छत्तीसगढ़ ने 389 रन का स्कोर खड़ा किया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)