खेल की खबरें | कर्नाटक को रेलवे पर पहली पारी में बढ़त

चेन्नई, 19 फरवरी अरिंदम घोष के शतक के बावजूद कर्नाटक रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप सी मैच के तीसरे दिन शनिवार को यहां रेलवे के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल करने में सफल रहा।

घोष ने 105 रन बनाये जबकि मोहम्मद सैफ ने 84 रन का योगदान दिया लेकिन रेलवे अपनी पहली पारी में 426 रन तक ही पहुंच पाया। कर्नाटक के लिये कृष्णप्पा गौतम ने चार और रोनित मोरे ने तीन विकेट लिये।

कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 481 रन बनाये थे। उसने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 63 रन बनाये हैं और उसकी कुल बढ़त 118 रन की हो गयी है।

सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 39 और रविकुमार समर्थ 20 रन पर खेल रहे हैं।

इसी ग्रुप के एक अन्य मैच जम्मू कश्मीर ने पुदुच्चेरी के खिलाफ मजबूत शिकंजा कस दिया है। जम्मू कश्मीर ने अब्दुल समद के 103 रन की मदद से अपनी पहली पारी में 426 रन बनाकर 83 रन की बढ़त हासिल की।

पुदुच्चेरी की टीम दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पायी तथा उसने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक नौ विकेट पर 113 रन बनाये हैं। इस तरह से उसे अभी तक केवल 30 रन की बढ़त मिली है। जम्मू कश्मीर के लिये अनुभवी परवेज रसूल ने 29 रन देकर पांच विकेट लिये हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)