देश की खबरें | कर्नाटक के मंत्री सुरेशा बी.एस.को फर्जी आधार कार्ड बनवाने के मामले में अयोग्य करार दिया जाए : भाजपा

बेंगलुरु, 26 अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को कर्नाटक के शहरी विकास मंत्री और हेब्बल से विधायक सुरेशा बी.एस. (बयरति सुरेश) को विधानसभा से अयोग्य करार देने की मांग की।

राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी की ओर से यह मांग मंत्री के कथित सहयोगियों को फर्जी आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के मामले में पकड़े जाने के बाद की गई।

भाजपा की कर्नाटक इकाई द्वारा निर्वाचन आयोग से की गई शिकायत में पूरे प्रकरण की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) या राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा कराने की मांग की गई। पार्टी का कहना है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीन लोगों के अपराध से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है।

राजाजी नगर से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री एस सुरेश कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर अपनी शिकायत दी।

उन्होंने कहा कि मौनेश कुमार, भगत, राघवेंद्र को उनकी आरटी नगर स्थित कंपनी एमएसएल टेक्नो सॉल्यूशन में कथित तौर पर फर्जी आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज बनाने में शामिल होने पर गिरफ्तार किया गया।

भाजपा नेताओं ने कहा कि फर्जी आधार कार्ड बनाना राष्ट्रीय अपराध है और राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)