बेंगलुरु, 28 अप्रैल कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 39,047 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल मामले 14.39 लाख पहुंच गए हैं। वहीं 229 और संक्रमितों के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या 15,036 हो गई है।
इससे पहले सबसे अधिक मामले इस साल 25 अप्रैल को आए थे जब 38,804 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण के पुष्टि हुई थी।
स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में बताया गया है कि बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में ही 22,596 नए मरीज मिले हैं।
बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में 10,95,883 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
उसके मुताबिक, राज्य में 3,28,884 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें से 2192 विभिन्न अस्पतालों के आईसीयू में हैं।
बेंगलुरु के बाद, मैसूरू में 1759, कोलार में 1194, तुमकुरू में 1174, बेल्लारी में 1106, और हासन में 1,001 नए मामले मिले हैं।
बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार को बेंगलुरु में 137 लोगों की मौत हुई है जबकि मैसूरू में 11 संक्रमितों की जान गई है।
बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में 92.40 लाख से अधिक लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया जा चुका है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)