बेंगलुरु, सात सितंबर कर्नाटक में मंगलवार को कोविड-19 के 851 नए मामले सामने आए और 15 लोगों की मौत हो गई, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 29,56,988 और मरने वालों की संख्या 37,441 हो गई।
राज्य में आज 790 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिली, जिससे राज्य में अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 29,02,089 हो गई है।
बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक 248 नए मामले आए, जबकि शहर में 362 लोग ठीक हुए और तीन मौतें हुईं।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 17,432 है।
संक्रमण दर 0.71 प्रतिशत रही जबकि मृत्यु दर 1.76 प्रतिशत है।
राज्य में अब तक कुल 4,45,68,501 नमूनों की जांच की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)