हावेरी (कर्नाटक), 25 दिसंबर कर्नाटक में हावेरी-धारवाड़ सीमा के समीप राजमार्ग पर बुधवार को एक कार और अन्य वाहन के बीच हुई टक्कर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह दुर्घटना ताड़स पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत हावेरी-धारवाड़ सीमा के समीप तिम्मापुर के बेलीगट्टी गांव के पास हुई।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना उस समय हुई जब हुबली की ओर जा रही एक एसयूवी कार के चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन, सड़क के ‘डिवाइडर’ को पार करते हुए हुबली से बेंगलुरु की ओर आ रही एक कार से टकरा गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कार में चार लोग सवार थे, जिनमें 10 से 12 साल का एक बच्चा भी शामिल था। हादसे में सभी की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अन्य दो को हुबली के केआईएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान बेंगलुरु के चामराजपेट निवासी चंद्रम्मा (59), उनकी बेटी मीना (38), दामाद महेश कुमार सी (41) और पोते धनवीर (11) के रूप में हुई है। यह सभी दावणगेरे जिले के हरिहर के निवासी थे।
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा दुर्घटना के बाद एसयूवी में सवार तीन लोग मौके से फरार हो गए।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने घटना पर दुख व्यक्त किया और राज्य सरकार से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने का आग्रह किया।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह बहुत दुःखद है कि हावेरी जिले के शिग्गावी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। भगवान मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उनके परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दें।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)