देश की खबरें | येदियुरप्पा का उत्तराधिकारी चुनने के लिये कर्नाटक भाजपा विधायक दल की बैठक जारी

बेंगलुरु, 27 जुलाई निवर्तमान मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा का उत्तराधिकारी चुनने के लिये कर्नाटक में भाजपा विधायक दल की एक बैठक चल रही है।

नए नेता के चुनाव के लिये यहां एक निजी होटल में हो रही बैठक में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जी किशन रेड्डी- भी शामिल हैं। विधायक दल की बैठक से पहले पर्यवेक्षकों ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री येदियुरप्पा से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की।

इस बैठक में येदियुरप्पा भी शामिल हैं। आम तौर पर केंद्रीय पर्यवेक्षक विधायकों द्वारा नेता चुने जाने से पहले उन्हें पार्टी नेतृत्व के नजरिये से अवगत करा देते हैं।

इससे पहले दिन में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक प्रभारी अरूण सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील के साथ येदियुरप्पा से मुलाकात की थी।

संवाददाताओं से बात करते हुए सिंह ने कहा, “संसदीय बोर्ड के निर्देश के मुताबिक विधायक दल की बैठक में नए नेता को चुना जाएगा।”

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मौजूदा कार्यकाल की शेष अवधि और 2023 के विधानसभा चुनावों के दौरान कौन सरकार का नेतृत्व करेगा क्योंकि इस भूमिका के लिये आधा दर्जन से ज्यादा नाम चर्चा में हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)