बेंगलुरू, तीन फरवरी आठ बार की चैम्पियन कर्नाटक ने उत्तराखंड को एक पारी और 281 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।
फॉलोआन के बाद अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 106 रन से आगे खेलते हुए उत्तराखंड के बल्लेबाज 103 रन ही जोड़ सके । पूरी टीम चौथे दिन 73 . 4 ओवर में 209 रन पर आउट हो गई ।
उत्तराखंड के लिये स्वप्निल सिंह ने 100 गेंद में 51 रन बनाये ।
कर्नाटक के लिये श्रेयस गोपाल ने नाबाद 161 रन बनाये जिससे टीम ने पहली पारी में 606 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया । उन्होंने उत्तराखंड की दूसरी पारी में 26 रन देकर तीन विकेट भी लिये ।
गोपाल के अलावा विजयकुमार विशाख ने तीन, वी कावेरप्पा और एम वेंकटेश ने दो दो विकेट लिये ।
इससे पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाली कर्नाटक की टीम ने उत्तराखंड को पहली पारी में 116 रन पर समेट दिया था । वेंकटेश ने 36 रन देकर पांच विकेट लिये ।
जवाब में कर्नाटक के लिये गोपाल के अलावा रविकुमार समर्थ ने 82, कप्तान मयंक अग्रवाल ने 83, देवदत्त पड्डिकल ने 69 और निकिन जोस ने 62 रन बनाये ।
कर्नाटक ने 2014 . 15 में रणजी खिताब जीता था ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)