Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव मतदान में आई तेजी, आंकड़ा 50 प्रतिशत के पार
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को दोपहर बाद मतदान में तेजी आई और अपराह्न तीन बजे तक मतदान प्रतिशत 50 प्रतिशत से अधिक हो गया.
बेंगलुरू, 10 मई: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को दोपहर बाद मतदान में तेजी आई और अपराह्न तीन बजे तक मतदान प्रतिशत 50 प्रतिशत से अधिक हो गया. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक राज्य भर में अब तक 52.18 प्रतिशत मतदान हुआ है और अभी तीन घंटे शेष हैं. यह भी पढ़ें: Karnataka Assembly Elections 2023: Exit Poll से पहले जानें वो VIP सीट जहां दिग्गज ठोक रहे हैं ताल, थोड़े से फासले से हो सकता है बुरा हाल
उन्होंने बताया कि अब तक, रामनगर में सबसे अधिक 63.36 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है जबकि बृहद बेंगलुरू महानगर पालिका क्षेत्र (बेंगलुरू शहर के हिस्सा) में सबसे कम 40.28 प्रतिशत दर्ज किया गया. कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा.
कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की जनता दल (सेक्युलर) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. बेंगलुरू के कुछ मतदान केंद्रों पर शुरुआती घंटों में तेज मतदान देखा गया जहां बुजुर्ग मतदाता भी बड़ी संख्या में नजर आए.
कर्नाटक में 2018 के विधानसभा चुनाव में 72.36 प्रतिशत मतदान हुआ था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कर्नाटक के लोगों से राज्य विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के उत्सव को समृद्ध करने का आह्वान किया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कर्नाटक के लोगों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें और ‘40 प्रतिशत कमीशन’ मुक्त, प्रगतिशील कर्नाटक का निर्माण करें.’’
इस बीच, निर्वाचन आयोग ने कहा कि विजयपुरा जिले के मसाबिनल के ग्रामीणों ने बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) ले जा रहे एक चुनाव ड्यूटी वाहन को रोक दिया तथा एक अधिकारी के साथ मारपीट की एवं नियंत्रण और मतपत्र इकाइयों को क्षतिग्रस्त कर दिया. आयोग के अनुसार इस संबंध में 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार मसाबिनल गांव में यह “अफवाह” फैली कि अधिकारी ईवीएम और वीवीपीएटी (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीन “बदल रहे” हैं. पुलिस के अनुसार बेंगलुरू के पद्मनाभनगर विधानसभा क्षेत्र के पपीया गार्डन स्थित एक मतदान केंद्र पर लाठी-डंडों से लैस कुछ युवकों ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर हमला किया. बेल्लारी जिले के संजीवरायणकोट में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)