बेंगलुरु, 25 जुलाई कर्नाटक में रविवार को एक दिन में सबसे अधिक 5,199 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96,141 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में 82 और लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 58,417 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 632 लोग गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती हैं। वहीं इस अवधि में 2,088 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दी गई। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक 35,838 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं।
बुलेटिन के अनुसार सबसे अधिक 1,950 नये मामले बेंगलुरु शहर में आए हैं। वहीं बेल्लारी में 579, मैसुरु में 230, बेंगलुरु ग्रामीण में 213, दक्षिण कन्नड जिले में 199 मामले सामने आए हैं।
यह भी पढ़े | कर्नाटक के वन मंत्री आनंद सिंह पाए गए कोरोना पॉजिटिव: 26 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
कोविड-19 से मौतों के मामले में भी बेंगलुरु शहर शीर्ष पर बना हुआ है। यहां पर रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से 29 और लोगों की मौत हुई जिन्हें मिलाकर अब तक शहर में 891 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है।
वहीं, दक्षिण कन्नड में सात, बेलगावी-कलबुर्गी-धारवाड़ जिले में छह-छह और मैसुरु-तुमकुरु में पांच-पांच लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से दर्ज की गई।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिन लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है उनमें से अधिकतर सांस लेने की समस्या से जूझ रहे थे।
विभाग ने बताया कि राज्य में जिन 632 लोगों को गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया है उनमें 353 बेंगलुरु, 37 धारवाड़, 29 कलबुर्गी के अस्पतालों में भर्ती हैं।
विभाग ने बताया कि संक्रमितों के प्राथमिक संपर्क में आए 74,475 लोगों को और द्वितीयक संपर्क में आए 64,033 लोगों को निगरानी में रखा गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि रविवार को कर्नाटक में 33,565 नमूनों की जांच की गई, जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक 11.76 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)