बेंगलुरु, 31 मई : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के कार्यालय ने शनिवार को कहा कि अप्रैल से अब तक राज्य में मानसून पूर्व भारी बारिश के कारण वर्षा जनित घटनाओं में 71 लोगों की जान चली गई है.
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में कहा कि 2025 में मानसून पूर्व बारिश, पिछले 125 वर्षों में मानसून से पहले और मई महीने में दर्ज की गई सबसे अधिक वर्षा है. यह भी पढ़ें : LPG Cylinder Price Cut: आज से 24 रुपये सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमत
राज्य में मई माह में सामान्यत: 74 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस बार यहां 219 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य से 197 प्रतिशत अधिक है. इसी तरह 2025 में मानसून से पूर्व की अवधि (एक मार्च से 31 मई) में राज्य में 286 मिमी बारिश हुई, जबकि इस अवधि में सामान्यतः 115 मिमी वर्षा होती है.













QuickLY