बलिया (उप्र), 20 जून जिले के उभांव थाना क्षेत्र के गुलौरा मठिया शिवमंदिर घाट पर बृहस्पतिवार की शाम सरयू नदी में स्नान करने गए कानपुर मेट्रो में कार्यरत एक 28 वर्षीय कर्मी की डूबने से मौत हो गई।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि कानपुर मेट्रो का 28 वर्षीय कर्मचारी उभांव क्षेत्र के गुलौरा मठिया गांव में शिव मंदिर घाट पर सरयू नदी में नहाते समय डूब गया।
अधिकारियों के अनुसार, मृतक गुलौरा मठिया निवासी रंजीत छुट्टी पर था और कुछ दिन पहले ही घर लौटा था। बृहस्पतिवार की शाम वह स्थानीय शिव मंदिर के पास नदी में नहाने गया था। जब वह काफी देर तक पानी से बाहर नहीं आया तो आसपास मौजूद लोगों को चिंता हुई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
उभांव के थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रंजीत को नदी से बाहर निकाला।
उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सं जफर
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY