सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी खबर चलाने पर 'कन्नड़ समाचार चैनल' को जारी किया कारण बताओ नोटिस

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कार्यक्रम के प्रसारण को लेकर एक कन्नड़ समाचार चैनल को बृहस्पतिवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया. इस कार्यक्रम में कथित रूप से कहा गया था कि कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से से केंद्र सरकार हेलीकॉप्टर के जरिए पैस गिरवाएगी.

कानून (Photo Credit-Pixabay)

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कार्यक्रम के प्रसारण को लेकर एक कन्नड़ समाचार चैनल (Kannada News Channel) को बृहस्पतिवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया. इस कार्यक्रम में कथित रूप से कहा गया था कि कोविड-19 (Covid-19) लॉकडाउन की वजह से से केंद्र सरकार हेलीकॉप्टर के जरिए पैस गिरवाएगी. नोटिस में कहा गया है कि चैनल "झूठी सूचना, दहशत फैला रहा था और सामाजिक अशांति पैदा कर रहा था."

चैनल ने बुधवार को हेलीकॉप्टर मनी नाम से कथित रूप से एक कार्यक्रम प्रसारित किया था. इसमें दावा किया गया था कि लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार हेलीकॉप्टर से पैसा गिरवाएगी. ट्विटर पर एक शख्स ने इसका कड़ा संज्ञान लिया और सूचना और प्रसारण मंत्री को इसकी शिकायत कर दी.

मंत्रालय के तहत आने वाले प्रेस सूचना ब्यूरो की तथ्यों की जांच करने वाली टीम ने चैनल के दावे का खंडन किया.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश में सरकार को दी 15,000 प्रशिक्षित स्वास्थ्य जन रक्षकों की सेवाएं लेने की सलाह

चैनल से 10 दिन में जवाब देने को कहा गया है. नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए चैनल के प्रबंधन ने कहा कि ऐसा लगता है कि जिन लोगों ने ठीक से कार्यक्रम नहीं देखा है, उन्होंने शिकायत की है. नोटिस का जवाब दिया जाएगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\