कालाहांडी शिक्षिका हत्या मामला: एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प

कांग्रेस की छात्र ईकाई एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की ओडिशा विधानसभा का घेराव करने की कोशिश के दौरान शुक्रवार को भुवनेश्वर में पुलिस के साथ झड़प हो गई. एनएसयूआई कार्यकर्ता, कालाहांडी जिले में एक शिक्षिका की हत्या के मामले में मंत्री डीएस मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

कांग्रेस (Photo Credits: Wikimedia Commons)

भुवनेश्वर, 11 दिसंबर : कांग्रेस की छात्र ईकाई एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की ओडिशा विधानसभा का घेराव करने की कोशिश के दौरान शुक्रवार को भुवनेश्वर में पुलिस के साथ झड़प हो गई. एनएसयूआई कार्यकर्ता, कालाहांडी जिले में एक शिक्षिका की हत्या के मामले में मंत्री डीएस मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को विधानसभा की ओर बढ़ने रोकने की कोशिश की और इस दौरान झड़प हो गयी. प्रदर्शनकारियों ने एमजी रोड पर पुलिस के अवरोधक गिरा दिए और उन पर अंड़े तथा टमाटर फेंके. पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए.

अधिकारियों ने बताया कि हालात तब और बिगड़ गए जब एनएसयूआई के कुछ कार्यकर्ताओं ने एक पुलिस वैन में कथित तौर पर आग लगाने की कोशिश की. घटनास्थल पर मौजूद दमकल कर्मियों ने आग तुरंत बुझा दी. भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त यू.एस. दास ने कहा कि पुलिस को कार्यकर्ताओं को पुलिस वैन को आग लगाने से रोकने के लिए उन पर लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस पर ज्यादती का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता मास्टर कैंटीन स्क्वेयर के समीप धरने पर बैठ गए और उन्होंने झड़प में शामिल अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. यह भी पढ़ें : Jharkhand: अदालत ने युवती के अपहरण के मामले में एक व्यक्ति को 10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई

गौरतलब है कि कालाहांडी जिले में एक निजी स्कूल की 24 वर्षीय शिक्षिका आठ अक्टूबर को लापता हो गयी थी और उसका अधजला शव 19 अक्टूबर को स्कूल के खेल के मैदान से बरामद किया गया था. स्कूल की प्रबंधक समिति का अध्यक्ष मामले में मुख्य आरोपी है और उसके मिश्रा से कथित तौर पर करीबी संबंध हैं. पुलिस ने अभी तक मामले में मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Share Now

\