देश की खबरें | कबरई मामला : एसआईटी ने शुरू की जांच

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महोबा जिले के कबरई कस्बे के एक क्रशर व्यवसायी की संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से हुई मौत के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने तफ्तीश शुरू करते हुए बुधवार देर शाम पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर परिजनों के बयान लिये।

देश की खबरें | कबरई मामला : एसआईटी ने शुरू की जांच
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

महोबा (उप्र), 16 सितम्बर महोबा जिले के कबरई कस्बे के एक क्रशर व्यवसायी की संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से हुई मौत के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने तफ्तीश शुरू करते हुए बुधवार देर शाम पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर परिजनों के बयान लिये।

मृत क्रशर कारोबारी इन्द्रकांत त्रिपाठी के भतीजे अभिनव त्रिपाठी ने बताया कि एसआईटी बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे उनके घर पहुंची और करीब पौन घण्टे तक परिजनों से बंद कमरे में घटना के बारे में जानकारी ली।

यह भी पढ़े | Balli Durga Prasad Rao Dies: तिरुपति के लोकसभा सांसद बल्ली दुर्गा प्रसाद राव का निधन, पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख.

अभिनव ने बताया कि इसके पहले एसआईटी में शामिल अधिकारी कबरई थाने भी गए और करीब चार बजे झांसी-मिर्जापुर राजमार्ग में बाघवाखेड़ा घटनास्थल का जायजा लिया। अभिनव ने बताया कि बाघवाखेड़ा पर उसके चाचा इन्द्रकांत गत आठ सितंबर को करीब ढाई बजे गोली लगने से घायल अवस्था में अपनी कार में मिले थे।

गौरतलब है कि इन्द्रकांत ने सात और आठ सितंबर को जिले के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार के खिलाफ रिश्वत मांगने का आरोप लगाकर सोशल मीडिया में वीडियो जारी किया था। इसके कुछ घण्टे बाद वह संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से घायल हो गया था। इलाज के दौरान कानपुर के एक अस्पताल में रविवार शाम उसकी मौत हो गयी थी।

यह भी पढ़े | SSLC Supplementary Exams 2020: कर्नाटक सरकार 21-28 सितंबर से परीक्षा के दौरान छात्रों के लिए केएसआरटीसी बसों में मुफ्त यात्रा की दी अनुमति.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गत नौ सितम्बर को भ्रष्टाचार के आरोप में महोबा के पुलिस अधीक्षक पाटीदार को निलम्बित कर दिया था।

इन्द्रकांत के गोली लगने से घायल होने के बाद उसके बड़े भाई रविकांत ने गत शुक्रवार की शाम कबरई थाने में निलंबित पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार, निलंबित कबरई थानाध्यक्ष देवेन्द्र शुक्ला और विस्फोटक सामाग्री के आपूर्तिकर्ता सुरेश सोनी तथा ब्रम्हदत्त के खिलाफ जबरन धन वसूली (386), हत्या का प्रयास (307), साजिश रचना (120बी) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम-1988 की धारा-7/8 के तहत मामला दर्ज कराया था।

इसी मामले की जांच के लिए शासन के निर्देश पर मंगलवार को वाराणसी के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार मीणा की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Lahore Qalandars vs Peshawar Zalmi, PSL 2025 14th Match 1st Inning Scorecard: लाहौर कलंदर्स ने पेशावर जाल्मी के सामने रखा 129 रनों का टारगेट, सिकंदर रज़ा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

VIDEO: पहलगाम हमले में सरकार ने मानी सुरक्षा चूक, सर्वदलीय बैठक में विपक्षी नेताओं ने उठाए गंभीर सवाल

RCB vs RR, TATA IPL 2025 42nd Match 1st Inning Scorecard: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 206 रनों का लक्ष्य, विराट कोहली ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Pahalgam Terror Attack: Fan Code ऐप ने लिया बड़ा फैसला, अब भारत में नहीं होगा पीएसएल की लाइव स्ट्रीमिंग

\